By Abhay Sahu
गुम है किसी के प्यार की कहानी आगे बढ़ती है जंहा पर शिखा मेहमान और परिवार को ब्रेकफास्ट पड़ोस रही है और दुर्वा ने अन्वी को एक बड़ा सा गिफ्ट दिया।
मुकुल भी अन्वी को गिफ्ट देने के लिए प्लान बनाया जैसे ही वह अन्वी के पास जाता है अन्वी अपने दोस्तों से फोन पर बात कर रही होती है।
मुकुल को कमरे में देखकर अन्वी के चेहरे पर 12 बज जाता है और गाना गाते हुए मुकुल अन्वी के पास जाता हैं।
इतने में निशि आ जाती है कमरे में। मुकुल निशि से कहता है कि वह अन्वी को गोद लेना चाहता है। मैं सारी कागजी कार्यवाही के बाद अन्वी को पेरिस ले जाऊंगा।
निशि कहती है कि अन्वी मेरी बेटी है वह हमेशा मेरे पास ही रहेगी। तुम्हे किसी वकील को बुलाने की जरूरत नही है।
रात में सब डिनर करने बैठते है। मुकुल रीवा से कहता है कि सवी के अंदर धैर्य है तभी वह इतने बड़े परिवार को साथ लेकर चल रही है।अच्छा सवी दिख नही रही है।
सवी अपने कमरे में अकेले ही डिनर कर रही है। मुकुल कहता है कि इशान सवी को बुलाये। दुर्वा भविष्य को लेकर चिंतित है।
सवी फिर कोई नया बखेड़ा खड़ी कर दे। इशान सवी के पास जाता है और कहता है कि मुकुल मामा तुम्हे बुला रहे हैं।
मुकुल मामा सवी को नैतिक ज्ञान देते हुए कहते है कि सवी तुम अपने अधिकारों से कभी नही समझौता करना तुम कमजोर महिलाओं के लिए मिसाल हो।
प्रीति के स्कूल में एडमिशन न होने के कारण वह अपने आप को कमरे में बंद करके पंखे से लटकने लगती है इतने में सवी पहुंच जाती हैं।
इशान दरवाजे को तोड़कर के प्रीति के इस हरकत के लिए उसे फटकार लगाता है। फ्यूचर में उसे ऐसी कोई गलती करने से बचना चाहिए।