By Abhay Sahu
इस एपिसोड में सवि परिवार के सामने यह साबित करने का प्रयास कर रही है वह किसी से कम नही है।सवि के बदले हुए तेवर को देखकर परिवार वाले समझ नही पा रहे है आखिरकार सवि क्या साबित करना चाहती है।
पिछले एपिसोड में आप सबने देखा स्कूल फीस का घोटाला ईशान को पता चल जाता है।
इशान सवि से अपनी गलतियों के लिए माफी मांग रहा है ।ईशान के बार -बार कोशिश करने के बाद सवि इशान को माफ करना दूर बात करना भी मुनासिब नही समझती है।
सवि को इंप्रेस करने के प्रयास में इशान गलती से लेडीज टॉयलेट में घुस जाता है।सवि आज के फंक्शन के लिए तैयार होने लगती है।
सवि के ससुराल के फंक्शन में सुरेखा और उसका परिवार भी आता है।हैरानी तब होती है जब ईशान की बहन फंक्शन में आये अपने मामा को देखती है।उसे अपना बीता हुआ कल याद आ जाता है जब मामा उसके साथ सेक्शुअल एक्सप्लॉइटेशन करता था।
गुम है किसी के प्यार में आगे की घटना दिलचस्प है।जब इशान और सवि को अपने परिवार और गेस्ट के सामने कपल बनने का दिखावा करना होगा ।
इसी दौरान इशान की रिलेटिव सवि से अपने हाथों में मेहंदी लगाने के लिए कहती है।सवि मेहंदी लगाने से इंकार करके फंक्शन से दुःखी होकर चली जाती है।
सवि के फंक्शन छोड़कर जाते ही धुर्वा सवि पर ताना मारना शुरू कर देता है।धुर्वा के ताने को सुनकर इशान का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।सवि से जाकर लड़ाई करने लगता है कहने लगता है आखिरकार तुम मेरे परिवार की फजीहत कराने में क्यों लगी रहती हो।
सवि अपने साथ हुए घटनाओं को ईशान से शेयर करती है।तब ईशान अचानक से मौन हो जाता है।
सवि को जब पता चलता है इशान का मामा इंसान के रूप में छिपा एक भेड़िया है जिसने कई महिलाओं की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया है।सवि इशान के मामा को सबक सिखाने के लिए अपने आप से प्रतिज्ञा करती है।
आगे की कहानी में सवि इशान के मामा को सबक सिखाने के चक्कर मे खुद ही फस जाती है इशान के मामा के जाल में।